----------------------------
*इंदौर।*
फागुन आते ही महिलाओं में उत्सव की उमंग उमड़ पड़ती है। फागुन माह के मस्ती भरे त्यौहार में एक गणगौर उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है। पालीवाल समाज 24 श्रेणी की महिलाएं भी पीछे नहीं रहती। विभिन्न दिनों में विभिन्न स्थानों से गणगौर यात्रा निकालने की तैयारियां हो रही है।
पालीवाल अन्नपूर्णा महिला मंडल इंदौर के तत्वाधान में इमली बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर से ईसर गणगौर की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंडल की श्रीमती रिंकू जोशी ने बताया कि यात्रा *28 मार्च 2020 शनिवार*, दोपहर 3:00 बजे अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ होकर इमली बाजार, तिलक पथ, जूना तुकोगंज (चारभुजा मंदिर) होते हुए पुनः अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी *पालीवाल भवन* आएगी।
इसी प्रकार युवा ब्रह्म शक्ति के तत्वावधान में *29 मार्च 2020 रविवार* को छठे वर्ष में प्रवेश करते हुए भव्य गणगौर यात्रा निकाली जाएगी। ब्रह्म शक्ति के रोहित पालीवाल ने बताया कि यात्रा शाम 4:00 बजे मुसाखेड़ी स्थित सांवरिया धाम मंदिर से प्रारंभ होकर *पालीवाल साकरोदा मांगलिक परिसर* बैक फैक्ट्री,मयूर नगर के सामने कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। इसी प्रकार पालीवाल समाज महिला मंडल अलकापुरी इंदौर के तत्वावधान में गणगौर यात्रा
धूमधाम से निकलेगी। मंडल की श्रीमती विद्या पुरोहित ने बताया कि गणगौर उत्सव के दौरान गणगौर यात्रा *31 मार्च 2020 मंगलवार* को सायः 3:00 बजे श्री राम मंदिर मुसाखेड़ी चौराहा से प्रारंभ होकर *पालीवाल साकरोदा मांगलिक परिसर* पहुंचेगी।
विभिन्न यात्रा में विभिन्न स्थानों से गणगौर शोभायात्रा में आएगी।
सभी यात्रा में महिलाएं मेवाड़ी परिधान में परंपरा अनुसार गणगौर सर पर धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी।
इसी प्रकार पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं मेनारिया ब्राह्मण समाज में भी गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
▪▪▪▪▪▪▪▪ *पालीवाल समाज दर्पण न्यूज़*
पालीवाल समाज में गणगौर उत्सव की धूम -------------------- पालीवाल महिलाएं अलग-अलग दिनों में निकालेगी गणगौर यात्रा