लॉकडाउन....... इंदौर पालीवाल बंधुओं के बढ़े मदद के हाथ

---------------------------------


 इंदौर।
 आज संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है और संपूर्ण भारत में भी लॉगडाउन लगाया गया। उसी को देखते हुए इंदौर शहर में निवासरत पालीवाल समाज के कुछ बंधुओं ने खान-पान की सामग्री हेतु सहयोग की पहल करी। पालीवाल समाज दर्पण की चर्चा के अनुसार पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के अध्यक्ष मुकेश जोशी  ने "अन्नदान परदान" को सिद्ध करते हुए जरूरतमंद समाज बंधुओं को निशुल्क राशन सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जोशी ने बताया कि हमारा समाज स्वाभिमानी है और संकोच वंश अपनी समस्या को बताता नहीं है उन्होंने कहा कि अभी तक 10 से 15 परिवारों को सामग्री पहुंचाई जा चुकी है और उनके नाम भी गुप्त रखे गए हैं। सचिव राकेश जोशी ने बताया कि इस लाॅकडाउन के तहत  संकोच नहीं करते हुए राशन सामग्री हेतु   प्रबंध कार्यकारिणी को सूचित करें। जरूरतमंद समाज बंधुओं की राशन संबंधित आवश्यकताओं की निशुल्क पूर्ति की जाएगी।
 इसी प्रकार सुखलाल जोशी सहित समाज बंधुओं ने किराना सामान के सहयोग हेतु समाज बंधुओं से निवेदन किया है कि 24 श्रेणी पालीवाल समाज के किसी को भी जिसको किराना सामान की आवश्यकता है समाज बंधु के घर किराना सामग्री पहुंचा दी  जाएगी। सुखलाल जोशी ने आगे बताया कि  उस परिवार का नाम भी गुप्त रखा जाएगा ताकि उन्हें संकोच ना हो। 
इसके अलावा समाज के ओर भी बंधुओं ने सहयोग करने  हेतु पालीवाल समाज दर्पण को बताया।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️ पालीवाल समान दर्पण न्यूज़


Popular posts
जुगाड़.......... दूध व्यवसाय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए  अपनाया नया तरीका
Image
अहमदाबाद का ढूंढ महोत्सव 10 मार्च को
Image
सूफी गायक कपिल पुरोहित की आवाज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Image
स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन .... विवेक विचार वाहिनी लोक कल्याण के लिये निष्काम भाव जरूरी: त्रिपाठी
Image