जुगाड़.......... दूध व्यवसाय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए  अपनाया नया तरीका

 


-------------------------------
*चारभुजा/राजसमंद।*
कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन द्वारा बार बार दुरी बनाए  रखने के लिए चेताया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन नियमों को तोड़ने वाले पर कर रही है कड़ी कार्रवाई।  इसी   पालना के तहत राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र के एक दुध व्यवसाई ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दुध लेने वाले ग्राहको के लिए अपनी गांडी पर ही किमा व पाईप लगाकर दूर से ही किमे मे नाप कर दुध देने का नया जुगाड बनाकर इस महामारी से बचने का उपाय ढूंढा है। जिसकी सभी ने सराहना की। इसी  जुगाड़ से प्रेरणा लेकर अन्य व्यवसाई भी इस टुकड़म को अपना रहे हैं। ग्राहकों को दूध लेने में भी बहुत संकोच हो रहा था कि कहीं दूध व्यवसाई से भी कोरोना हमें छू ना ले वही दूध व्यवसाय भी डरे हुए थे।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️ *Paliwal Samaj Darpan news*


Popular posts
लॉकडाउन....... इंदौर पालीवाल बंधुओं के बढ़े मदद के हाथ
अहमदाबाद का ढूंढ महोत्सव 10 मार्च को
Image
सूफी गायक कपिल पुरोहित की आवाज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Image
स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन .... विवेक विचार वाहिनी लोक कल्याण के लिये निष्काम भाव जरूरी: त्रिपाठी
Image